Restaurant Of Hotel Amba Ambience Sealed In Hathras – Amar Ujala Hindi News Live उत्तरप्रदेश By On Nov 6, 2024 यह भी पढ़ें Bhojshala: High Court Rejected The Petition Of Jain… Jul 5, 2024 2025 की शुरुआत में रेडमी करेगा धमाल, बाजार में इस दिन दस्तक… Dec 28, 2024 {“_id”:”672a542f1b59e8ed2b0b904e”,”slug”:”restaurant-of-hotel-amba-ambience-sealed-in-hathras-2024-11-05″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”होटल अंबा एंबिएंस का रेस्टोरेंट सील: बिना नक्शा पास कराए बेसमेंट में चल रहा, सामान निकालने का थमाया नोटिस”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}} अमर उजाला नेटवर्क, हाथरस Published by: चमन शर्मा Updated Wed, 06 Nov 2024 04:52 AM IST होटल के संचालक ने भवन का नक्शा कई हिस्सों में स्वीकृत कराया हुआ था, लेकिन होटल के रूप में नक्शे को स्वीकृत नहीं कराया गया। इसमें नियम विरुद्ध बेसमेंट भी बनाया गया। अलीगढ़ रोड स्थित होटल अंबा एंबिएंस – फोटो : संवाद विस्तार नियत प्राधिकारी अधिकारी विनियमित क्षेत्र ने 5 नवंबर को शहर में अलीगढ़ रोड पर बिना नक्शा पास कराए बेसमेंट में चल रहे होटल अंबा एंबिएंस के रेस्टोरेंट को सील कर दिया है। साथ ही होटल को भी कब्जे में लेकर संचालकों को नोटिस थमाया है। इसमें उन्हें जरूरी सामान निकालने के लिए एक सप्ताह का समय दिया गया है। इसके बाद होटल को भी सील करने की कार्रवाई की जाएगी। इस कार्रवाई से भवन संचालकों में खलबली मची है। बरसात के दौरान दिल्ली के कोचिंग सेंटर में हुए हादसे के बाद प्रशासन ने बिना मानचित्र स्वीकृत कराए बने भवनों पर सख्ती शुरू की थी। इस दौरान कई भवन स्वामियों को नोटिस जारी किए थे। इनमें होटल एंबिएंस भी शामिल था। होटल के संचालक ने भवन का नक्शा कई हिस्सों में स्वीकृत कराया हुआ था, लेकिन होटल के रूप में नक्शे को स्वीकृत नहीं कराया गया। इसमें नियम विरुद्ध बेसमेंट भी बनाया गया। अवर अभियंता विनियमित क्षेत्र अतुल शर्मा ने बताया कि बेसमेंट में रेस्टोरेंट चलाया जा रहा था। नियमानुसार होटल में न तो सैटबैक छोड़े गए और न ही पार्किंग की व्यवस्था है, जिससे होटल में किसी भी समय किसी भी प्रकार की गंभीर दुर्घटना हो सकती है। इसे देखते हुए नियत प्राधिकारी अधिकारी विनियमित क्षेत्र नीरज शर्मा की मौजूदगी में रेस्टोरेंट को सील करने की कार्रवाई की गई। Source link Like0 Dislike0 18348100cookie-checkRestaurant Of Hotel Amba Ambience Sealed In Hathras – Amar Ujala Hindi News Liveyes
Comments are closed.