माध्यमिक शिक्षा मंडल, भोपाल द्वारा घोषित कक्षा 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणामों में खरगोन जिले ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रदेश में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई है। कक्षा 12वीं का परीक्षा परिणाम 77.71% और कक्षा 10वीं का परिणाम 79.03% रहा, जो कि बीते वर्षों की तुलना में बेहतर है। जिले की दो छात्राओं ने प्रदेश की प्रावीण्य सूची (मेरिट) में स्थान पाकर जिले को गौरवान्वित किया है।
12वीं की मेरिट में दो बेटियों का नाम
जीव विज्ञान समूह में पैराडाइज स्कूल की छात्रा शांभवी येवले, पिता धनंजय येवले ने 500 में से 477 अंक प्राप्त कर प्रदेश में सातवां स्थान हासिल किया है। वहीं एक्सीलेंस स्कूल, मंडलेश्वर की छात्रा अबियली बवाहिर, पिता मुर्तुजा बवाहिर ने 476 अंक प्राप्त कर प्रदेश मेरिट में आठवां स्थान प्राप्त किया।
ये भी पढ़ें: MP बोर्ड 12वीं की टॉपर बनीं सतना की प्रियल द्विवेदी, IAS बनकर करना चाहती हैं देश की सेवा
10वीं में जिले की मेरिट सूची
कक्षा दसवीं में प्रियदर्शनी स्कूल, खरगोन के छात्र जय राठौड़ ने 489 अंक प्राप्त कर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया। दूसरे स्थान पर रहे प्रियदर्शनी स्कूल, बोरावां के छात्र मोहित मंडलोई, जिन्होंने 488 अंक हासिल किए। राजीव गांधी मेमोरियल स्कूल, खरगोन की छात्रा सरस्वती सोलंकी ने 487 अंक लेकर जिले की मेरिट में तीसरा स्थान पाया।
ये भी पढ़ें: पिछले साल के मुकाबले 10वीं के रिजल्ट में 18.12 फीसदी की वृद्धि, 12वीं में भी बढ़ोतरी; जानें
प्रशासन और शिक्षा विभाग ने दी शुभकामनाएं
जिले की इस उपलब्धि पर कलेक्टर भाव्या मित्तल, सीईओ जिला पंचायत आकाश सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी शैलेंद्र कुमार कानूडे और सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग प्रशांत आर्य ने सफल विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं। जिला शिक्षा अधिकारी शैलेंद्र कुमार कानूडे ने असफल विद्यार्थियों को भी हौसला देते हुए कहा, असफलता अंतिम नहीं होती। लगातार प्रयास और सकारात्मक सोच के साथ विद्यार्थी अगली बार बेहतर कर सकते हैं।

Comments are closed.