Result Of Inspector Legal Metrology Food Civil Supply Recruitment Exam Declared – Amar Ujala Hindi News Live
पोस्ट कोड-969 इंस्पेक्टर लीगल मेट्रोलॉजी फूड सिविल सप्लाई के 3 पदों का परिणाम घोषित कर दिया है। राज्य चयन आयोग ने इस भर्ती परीक्षा की प्रक्रिया को पूर्ण करते हुए नतीजा घोषित किया है।

राज्य चयन आयोग
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
राज्य चयन आयोग हमीरपुर ने पोस्ट कोड-969 इंस्पेक्टर लीगल मेट्रोलॉजी फूड सिविल सप्लाई के 3 पदों का परिणाम घोषित कर दिया है। योगेश कुमार ने 64 अंक लेकर भर्ती परीक्षा में टॉप किया है। अगस्त 2022 में इस भर्ती परीक्षा में तीन पदों को भरने के लिए प्रक्रिया शुरू की गई थी। कुल 2,736 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। जिसमें से छंटनी और अन्य विभागीय प्रक्रिया के उपरांत 417 अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा में भाग लिया। इसके बाद परीक्षा पास करने वाले विद्यार्थियों के दस्तावेजों का मूल्यांकन नवंबर 2022 में किया गया।
राज्य चयन आयोग ने इस भर्ती परीक्षा की प्रक्रिया को पूर्ण करते हुए नतीजा घोषित किया है। रोलनंबर 969000054 योगेश कुमार, 969000394 सुमित कुमार और 969000713 योगेश कुमार को चयनित किया गया है। हाल ही हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग हमीरपुर को भंग आयोग के दौर में शुरू हुई 21 भर्ती परीक्षाओं का नतीजा घोषित करने का जिम्मा सौंपा गया है। अब आयोग की ओर से दो पोस्ट कोड का नतीजा घोषित कर दिया गया है। ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही है कि जल्द ही बचे हुए पोस्ट कोड का नतीजा भी घोषित कर दिया जाएगा। हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग के प्रशासनिक अधिकारी जितेंद्र सांजटा ने कहा कि बाकी पोस्ट कोड का नतीजा घोषित करने के लिए आयोग कार्य कर रहा है।
Comments are closed.