Retired Soldier From Khedi Village Of Narnaul, His Wife And Daughter Were Brutally Murdered In Delhi – Amar Ujala Hindi News Live

मृतक
– फोटो : संवाद
विस्तार
नारनौल के कनीना उप मंडल के गांव खेड़ी निवासी सेवानिवृत्ति फौजी राजेश, पत्नी कोमल और बेटी कविता की बुधवार सुबह दिल्ली में हत्या हो गई है। खेड़ी गांव के सरपंच पंकज ने जानकारी देते हुए बताया कि सेवानिवृत्ति फौजी राकेश पटौदी में रहते थे, लेकिन वर्तमान में दिल्ली के देवली गांव में हत्या हुई है। अभी शव को गांव में नहीं लाया गया हैं।
वहीं, साउथ दिल्ली के नेब सराय के देवली गांव में तीनों की हत्या के बाद से सनसनी फैल गई है। घटना आज सुबह की बताई जा रही हैं। बेटा उस वक्त मॉर्निंग वॉक पर गया था। जैसे ही वह लौटा तो अपने पिता-माता और बहन को मृत देख उसके होश उड़ गए। आज पति-पत्नी की मैरिज एनिवर्सरी भी थी। हत्या किन वजहों से की गई, इसका पता नहीं चल पाया है।
मृतक राजेश कुमार आर्मी से रिटायर थे। इस समय वो प्राइवेट सिक्योरिटी ऑफिसर के तौर पर कार्य कर रहे थे। राजेश के परिवार में पत्नी और बेटा-बेटी थे, सभी लोग एक घर में साथ रहते थे। घटनास्थल पर मौजूद एक पुलिस अफसर ने कहा कि क्राइम टीम और फोरेंसिक टीमों को बुलाया गया। घर में कोई तोड़फोड़ नहीं हुई है। कोई सामान भी इधर-उधर नहीं हुआ है। शुरुआती जांच में सामने आया कि इस वारदात को किसी लूट या चोरी के लिए अंजाम तो दिया नहीं गया है।

Comments are closed.