Rewa Mp Janardan Mishra Gave A Controversial Statement In Rewa Engineering College – Amar Ujala Hindi News Live

रीवा से भाजपा सांसद जनार्दन मिश्रा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
रीवा से भाजपा सांसद जनार्दन मिश्रा अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं और एक बार फिर वो अपने बयान को लेकर चर्चा में हैं। इस बार उन्होंने मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल की मौजूदगी में ऐसी बात कही दी जो चर्चा का विषय बन गई है। मामला रीवा के शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज की 60वीं वर्षगांठ पर आयोजित कार्यक्रम का है जहां कार्यक्रम में राज्यपाल मंगू भाई पटेल भी शामिल होने पहुंचे थे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा ने कहा कि मैंने कभी किसी पति-पत्नी के बिस्तर में झांकने का काम नहीं किया है, लेकिन लोग कहते हैं कि जब पति और पत्नी बिस्तर पर लेटते हैं, तो एक का मुंह दक्षिण की तरफ तो दूसरे का मुंह उत्तर दिशा की तरफ होता है और मोबाइल से मोहब्बत करके उसी में आहें भरते हैं। यह आपका ही बनाया हुआ यंत्र है, जिसके कारण पति और पत्नी एक दूसरे के सामने मुंह करके लेटने के बजाय विपरीत दिशा पर मुंह करके लेटते हैं।
ऑनलाइन शादी पर भी बोले
सांसद जनार्दन मिश्रा यहीं नहीं रूके उन्होंने आगे कहा कि मैं तो सोच ही रहा था कि अब हम ऑनलाइन शादियां करने लगे हैं। 50-60 साल के बाद यह बच्चे जब पैदा होंगे, तो ये ऑनलाइन पैदा होने वाला बच्चा स्टील का पैदा होगा या मांस और हड्डी का होगा, इस पर विचार करने की आवश्यकता है। सांसद जनार्दन मिश्रा की बातें सुनकर मंच पर मौजूद राज्यपाल व कार्यक्रम में मौजूद प्रोफेसर, स्टूडेंट सभी हैरान रह गए।

Comments are closed.