Rewari:मदद के बहाने से आरोपियों ने एटीएम कार्ड बदल निकाले 92 हजार रुपये, धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज – Accused Changed Atm Card And Withdrew 92 Thousand Rupees On Pretext Of Helping In Rewari

demo pic
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
रेवाड़ी के धारूहेड़ा कस्बा में सोहना रोड पर मदद का झांसा देकर दो युवकों ने एटीएम कार्ड बदलकर बैंक खाते से करीब 92 हजार रुपये साफ कर दिए। मोबाइल में मैसेज आने के बाद ठगी की जानकारी हुई। इसके बाद पुलिस को शिकायत दी गई। पुलिस ने धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस को मिली शिकायत के अनुसार
जानकारी के अनुसार धारूहेड़ा की प्रजापति कॉलोनी निवासी सुमन ने बताया कि उसने केनरा बैंक में खाता है। 26 जुलाई को नया एटीएम कार्ड बनवाया था। रविवार को उसका देवर राहुल एटीएम कार्ड का पिन बनाने के लिए गया था। एटीएम बूथ पर तीन युवक खड़े थे, जिन्होंने एटीएम का पिन बनाने के लिए राहुल की मदद की। इसी दौरान आरोपयों ने उसका एटीएम कार्ड बदल लिया।
घर पहुचंने पर सुमन के मोबाइल पर 10-10 हजार रुपए निकलने के दो मैसेज आए। सुमन ने तुरंत राहुल से पूछा तो उसने बताया कि वह तो सिर्फ पिन बनाने गया था। खाते से कोई पैसे नहीं निकाले। इसके बाद सुमन तुरंत बैंक की शाखा में पहुंचकर एटीएम कार्ड बंद कराया। आरोपियों ने बैंक खाते से 92 हजार रुपए निकाल लिए। सेक्टर-6 थाना पुलिस ने सुमन की शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Comments are closed.