Rewari Crime: Body Of Missing Minor Found In A Water Pit, Father Accuses Of Murder – Amar Ujala Hindi News Live

मृतक
– फोटो : संवाद
विस्तार
मानसिक रूप से विक्षिप्त नाबालिग का शव पानी के गड्ढे से बरामद हुआ। पिछले तीन दिनों से घर से लापता था। मृतक की पहचान दिल्ली रोड स्थित उत्तम नगर निवासी साहिल (15) के रुप में हुई है। पिता मनोज ने बेटे की हत्या कर शव गड्ढे में फेंके जाने का आरोप लगाया है। मनोज ने बताया कि जिस जगह पर उसके बेटे का शव मिला है, वह बहुत छोटा गड्ढा है। उसका बेटा मानसिक रूप से विक्षिप्त था, उसे ऊंचाई और पानी से बहुत डर लगता था। ऐसे में उन्हें शक है कि उसके बेटे का अपहरण कर हत्या की गई है। वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।
शहर के दिल्ली रोड स्थित उत्तम नगर निवासी मनोज ने बताया कि उसका मानसिक रूप से विक्षिप्त बेटा साहिल एक जुलाई की दोपहर से घर से लापता हो गया था। परिजनों ने उसकी काफी तलाश भी की, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। जब आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए तो साहिल एक जगह घूमता हुआ दिखाई दिया। फुटेज के आधार पर परिजनों ने उसी रात मॉडल टाउन थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया। पुलिस भी बच्चे की तलाश में जुटी हुई थी। बुधवार देर रात साहिल का शव उत्तम नगर के पास एक खेत में बने गड्ढे में मिला। पुलिस ने तुरंत उसके परिजनों को इसकी सूचना दी। परिजनों ने उसकी पहचान साहिल के रूप में की।
अधिकारी के अनुसार
साहित्य का शव एक छोटे से पानी के गड्ढे में मिला। वह 1 जुलाई से लापता है। मौत के कारणों का पता लगाया जा रहा है। -कृष्ण कुमार, प्रभारी, मॉडल टाउन थाना।

Comments are closed.