Rewari Lokesh Murder Case: Sagar Had Rented A House For The Accused To Hide, Police Arrested Him – Amar Ujala Hindi News Live

आरोपी
– फोटो : संवाद
विस्तार
रेवाड़ी में थाना मॉडल टाऊन पुलिस ने लोकेश हत्याकांड में संलिप्त एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान झज्जर के सीताराम गेट निवासी सागर के रूप में हुई है। पुलिस इस मामले में 6 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। आरोपी से पूछताछ पर सामने आया है कि आरोपी सागर ने गिरफ्तारशुदा हत्यारोपी आरोपी साहिल व सचिन को छिपने के लिए मकान किराये पर दिलाया था।

Comments are closed.