Rewari Police Action, One Accused Arrested Within Two Hours In The Case Of Demanding Extortion From A Shopkeep – Amar Ujala Hindi News Live

आरोपी
– फोटो : संवाद
विस्तार
बावल थाना बावल पुलिस ने दुकानदार से रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी देने के मामले में एक आरोपी को 2 घंटे के अंदर ही गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान मोहल्ला आनंद नगर बावल निवासी भूपेंद्र उर्फ भूपी के रूप में हुई है। पुलिस द्वारा इस मामले में अन्य आरोपी की गिरफ्तारी भी जल्द की जाएगी।
बावल के पंजाबी मौहल्ला निवासी राजन ने अपनी शिकायत में बताया था कि उसकी बावल के सर छोटू राम चौक के नजदीक मोबाइल की दुकान है। 7 दिसम्बर को मोहल्ला आनंद नगर बावल निवासी भूपेन्द्र उर्फ भूपी व उसका साथी मोनू गुर्जर उसकी दुकान पर आकर पैसे की मांग करने लगे। मना करने पर एक ने लकड़ी का डंडा मारकर उसकी दुकान का शीशा तोड़ दिया। दोनों उसे रंगदारी नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी देने लगे और काउंटर पर रखा मोबाइल का सामान उठाकर ले गए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना बावल में मामला दर्ज करके मामले में कार्रवाई करते हुए एक आरोपी भूपेंद्र उर्फ भूपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा दिया है।
मोबाइल चोरी करके यूपीआई से की 34 हजार रुपये की ट्रांजेक्शन
रेवाड़ी के थाना रामपुरा पुलिस ने मकान से मोबाइल चोरी करके यूपीआई ट्रांजेक्शन के माध्यम से 34 हजार रुपये गायब करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान बिहार के जिला बांका के गांव विरानपुर हाल मद्रास होटल शालीमार बाग दिल्ली निवासी अजय के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी किए गए मोबाइल फोन को बरामद कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश करके एक दिन के रिमांड पर लिया है।
दरअसल, 9 सितंबर को जिला फतेहाबाद के भुना के चंदन नगर निवासी राजेंद्र कुमार ने अपनी शिकायत में बताया था कि वह कई साल से रेवाड़ी के मोहल्ला कुतुबपुर में किराये के कमरे में रह रहा है। गत 3 सितंबर की रात को उसने अपने मोबाइल फोन को कमरे में चार्जिंग पर लगाया हुआ था। जब वह सुबह उठा तो उसका मोबाइल फोन नहीं मिला। उसके बैंक खाते से यूपीआई ट्रांजेक्शन करते हुए 33995 रुपये उड़ा दिए। इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने थाना रामपुरा में चोरी सहित विभिन धाराओं के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरू की थी। जांच के बाद पुलिस ने एक आरोपी अजय को गिरफ्तार कर लिया।

Comments are closed.