Rewari Police Arrested Two Accused While Taking Action Against Those Selling Illegal Firecrackers – Amar Ujala Hindi News Live हरियाणा By On Nov 1, 2024 यह भी पढ़ें Atul Subhash Suicide Case Update Shocking Details Emerge… Dec 18, 2024 Haryana Punjab Breaking News Live Updates: Chandigarh Latest… Dec 7, 2024 {“_id”:”6724988e422e103a290ce329″,”slug”:”rewari-police-arrested-two-accused-while-taking-action-against-those-selling-illegal-firecrackers-2024-11-01″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rewari: पुलिस की अवैध पटाखे बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई, 2 आरोपी गिरफ्तार, 31 किलोग्राम विस्फोटक पटाखे बरामद”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}} संवाद न्यूज एजेंसी, रेवाड़ी (हरियाणा) Published by: नवीन दलाल Updated Fri, 01 Nov 2024 02:29 PM IST पुलिस द्वारा आरोपियों की तलाशी लेने पर आरोपियों के कब्जे से 31 किलोग्राम अवैध विस्फोटक पटाखे बरामद हुआ है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना रामपुरा में विस्फोटक अधिनियम सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर दोनों आरोपी जयभगवान व चेतन को गिरफ्तार कर लिया है। सांकेतिक – फोटो : अमर उजाला विस्तार रेवाड़ी के थाना रामपुरा पुलिस ने अवैध रूप से पटाखे बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान गांव राजपुरा इस्तमुरार निवासी जय भगवान व गांव गुमिना निवासी चेतन के रूप में हुई हैं। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 31 किलोग्राम अवैध विस्फोटक पटाखे बरामद किए है। दरअसल, गत 31 अक्तूबर को पुलिस को सूचना मिली थी कि खोरी बस स्टैंड़ मार्किट में जयभगवान निवासी गांव राजपुरा इस्तमुरार व चेतन निवासी गांव गुमिना सरेआम मार्किट में अवैध रूप से पटाखे बेच रहे हैं। तुरंत रेडिंग पार्टी तैयार करके बताए हुए स्थान पर पहुंच कर आरोपियों को काबू करके नाम पता पूछा तो उन्होंने अपना नाम जय भगवान व चेतन बताया। पुलिस द्वारा आरोपियों की तलाशी लेने पर आरोपियों के कब्जे से 31 किलोग्राम अवैध विस्फोटक पटाखे बरामद हुआ है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना रामपुरा में विस्फोटक अधिनियम सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर दोनों आरोपी जयभगवान व चेतन को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में आगे की कार्रवाई जारी है। Source link Like0 Dislike0 18125200cookie-checkRewari Police Arrested Two Accused While Taking Action Against Those Selling Illegal Firecrackers – Amar Ujala Hindi News Liveyes
Comments are closed.