
गिरफ्त में आरोपी।
– फोटो : संवाद
विस्तार
हरियाणा के रेवाड़ी में चौकी कानोड़ गेट पुलिस ने युवक के साथ मारपीट करके नकदी व पर्स छीनने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान मोहल्ला अजय नगर रेवाड़ी निवासी हिमांशु व सुभाष बस्ती रेवाड़ी निवासी दीपक के रूप में हुई है।
पुलिस ने बताया कि मोहल्ला रामसिंहपुरा रेवाड़ी निवासी सुनील ने अपनी शिकायत में बताया था कि वह रेलवे स्टेशन रेवाड़ी पर वेंडर का कार्य करता है। 14 जुलाई की रात्रि को वह रेलवे स्टेशन पर अपने काम पर जा रहा था। जब वह शिव मंदिर लोकु से आगे पहुंचा तो वहां उसे मोहल्ला अजय नगर रेवाड़ी निवासी हिमांशु व उसका एक साथी मिला।
इस दौरान उन्होंने उसके साथ मारपीट की तथा उसकी जेब से नकदी व पर्स छिन कर मौके से फरार हो गए। जिस पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना शहर में मामला दर्ज करके जांच शुरु की थी। जांच के बाद पुलिस ने दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

Comments are closed.