Rishabh Wanted To Become An Officer In The Navy, He Died After Being Hit By A Motorcycle; He Was The Only Brot – Amar Ujala Hindi News Live

मृतक
– फोटो : संवाद
विस्तार
पानीपत की खटीक बस्ती में मंगलवार को छोटी सी बात पर हुए झगड़े ने आरके पुरम के ऋषभ की जान ले ली। ऋषभ नेवी में ऑफिसर बनना चाहता था। वह 10 वीं पास करते ही नेवी में भर्ती होने का सपना देखने लगा था।वह अक्सर नेवी जवानों की जिदंगी पर आधारित पुस्तकें पढ़ता था। 12 वीं के बाद वह नेवी की परीक्षा पास करना चाहता था।इसके अनुरूप वह पढ़ाई भी कर रहा था। वह दो बहनों का इकलौता भाई था। दोनों बहनें उससे छोटी हैं। परिवार का इकलौता चिराग बुझ जाने पर पूरी कॉलोनी में मातम छाया है। बहनें भाई के विलाप में बेसुध हैं। मां भी अपने बेटे को याद कर बिलख बिलख कर रो रही है।

Comments are closed.