Rishikesh-karnprayag Rail Project Four Km Long Railway Tunnel Across Between Maletha And Ranihat Srinagar – Amar Ujala Hindi News Live

प्रतीकात्मक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना के तहत बन रही मलेथा से रानीहाट के बीच मुख्य टनल आर-पार (ब्रेक थ्रू) हो गई है। 4.06 किमी लंबी मुख्य सुरंग का शनिवार देर रात्रि ब्रेक थ्रू होने पर कार्यदायी कंपनी नवयुगा के अधिकारियों-कर्मचारियों ने जश्न मनाया व मिठाई वितरित की।
अब मुख्य सुरंग भी आर-पार हो चुकी है। बताया कि मुख्य सुरंग में लाइनिंग का कार्य पूरा होने में छह माह तक का समय लग सकता है। मौके पर आरवीएनएल के मुख्य परियोजना प्रबंधक अजीत कुमार यादव, परियोजना निदेशक पमीर अरोड़ा आदि मौजूद रहे।

Comments are closed.