Rishikesh News Fraud Of 1.10 Crore Was Done In The Name Of Land Registration, Case Filed Against Four – Amar Ujala Hindi News Live उत्तराखंड By On Apr 29, 2025 जमीन की रजिस्ट्री के नाम पर धोखाधड़ी के आरोप में तीन लोगों के खिलाफ रानीपोखरी पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि मामले में जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं राजीव नगर देहरादून निवासी साैरभ ने रानीपोखरी थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। सौरभ ने पुलिस को बताया था कि नईम अब्बास व जब्बार हुसैन निवासी नेहरू कॉलोनी देहरादून, उस्मान निवासी क्लेमेंटटाउन व राजेंद्र सिंह सोलंकी निवासी रामनगर डांडा रानीपोखरी ने रामनगर डांडा रानीपोखरी में जमीन की रजिस्ट्री के नाम पर उससे 1.10 करोड़ रुपये हड़प लिए। Uttarakhand: पाखरो रेंज घोटाला…करीब डेढ़ साल की जांच के बाद CBI ने शासन को सौंपी रिपोर्ट, जानें पूरा मामला आरोप लगाया कि न तो अभी तक न तो रजिस्ट्री हुई न ही रकम लाैटाई जा सकी। थानाध्यक्ष विकेंद्र चौधरी ने बताया कि शिकायत पर तीनों के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। यह भी पढ़ें Diwali Gift To Public Prices Of Mustard Oil And Refined Oil… Oct 25, 2024 विराट कोहली के नहीं खत्म हो रहे बुरे दिन, साल 2012 के बाद… Jan 8, 2025 Source link Like0 Dislike0 26549700cookie-checkRishikesh News Fraud Of 1.10 Crore Was Done In The Name Of Land Registration, Case Filed Against Four – Amar Ujala Hindi News Liveyes
Comments are closed.