Rishikesh News Player Who Took A Hat-trick In Uttarakhand Pro League Is Hold A Cart – Rishikesh News उत्तराखंड By On Jan 10, 2025 {“_id”:”677ed537811b5a278408bd61″,”slug”:”the-player-who-took-a-hat-trick-in-uttarakhand-pro-league-rishikesh-news-c-5-1-drn1046-589658-2025-01-09″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rishikesh: हालात…उत्तराखंड प्रो लीग में हैट्रिक लेने वाला खिलाड़ी चला रहा ठेली, अमर उजाला से बयां किया दर्द”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}} यह भी पढ़ें सुष्मिता-ललित मोदी के रिलेशनशिप पर तसलीमा नसरीन का पोस्ट Jul 17, 2022 Jhunjhunu: Murder Of A Youth From Chhavsari Village Solved… Nov 17, 2024 विशाल चौबे – फोटो : अमर उजाला विस्तार उत्तराखंड प्रो लीग सीजन-2 में शानदार गेंदबाजी कर हैट्रिक विकेट लेने वाले विशाल चौबे ठेली चलाकर परिवार की आजीविका में सहयोग कर रहे हैं। विशाल का कहना है कि गलत नीतियों के कारण खिलाड़ियों को अपने हुनर को तराशने का मौका नहीं मिल रहा है। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं वर्ष 2024 में देहरादून में आयोजित उत्तराखंड प्रो लीग मुकाबले में विशाल चौबे पौड़ी राइजिंग स्टार टीम से तेज गेंदबाज की भूमिका में थे। प्रो लीग का फाइनल मुकाबला उनकी टीम ने जीता था। विशाल ने रुद्रप्रयाग के खिलाफ अपनी गेंदबाजी का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया था। उन्होंने इस मैच में चार गेंद में चार विकेट झटके थे। हैट्रिक लेने पर उन्हें पुरस्कृत किया गया था। उसके बाद से अभी तक उनके हुनर को प्लेटफार्म नहीं मिला है। विशाल ने बताया कि उन्होंने ओंकारानंद इंस्टीट्यूट से बीसीए किया है। क्रिकेट में बहुत रुचि है और तेज गेंदबाज हैं। उन्होंने आसपास के जनपदों में जाकर खेल मैदानों में अभ्यास किया। उसी अभ्यास का परिणाम रहा कि उनका चयन उत्तराखंड प्रो लीग के लिए हुआ। लेकिन अब उनका हौंसला टूट गया है। Uttarakhand: 38वें राष्ट्रीय खेलों से छात्रों को जोड़ने की पहल, स्कूल आएगी प्रचार की गाड़ी, सीट बुक करा सकेंगे कहते हैं कि प्रदेश और स्थानीय प्रशासन की ओर से उन्हें कोई प्लेटफार्म नहीं मिला है। अब वह परीक्षाओं की तैयारी में जुट गए हैं। इसके अलावा भरण पोषण करने के लिए स्वर्गाश्रम क्षेत्र में ठेली संचालित कर परिवार का सहयोग कर रहे हैं। निकाय क्षेत्र में नहीं खेल मैदान नगर पंचायत स्वर्गाश्रम जौंक क्षेत्र में एक भी खेल मैदान नहीं है। इसकी वजह से खिलाड़ियों को अभ्यास के लिए अन्य जनपदों की ओर रुख करना पड़ता है। हाल ही में यमकेश्वर विधायक रेनू बिष्ट ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों के आग्रह पर क्षेत्र में मिनी स्टेडियम खोलने की घोषणा की है। मामला संज्ञान में नहीं है। यदि ऐसा है तो इसकी जांच की जाएगी। खेल विभाग की ओर से हरसंभव सहयोग किया जाएगा। – संदीप दुगलान, जिला क्रीड़ाधिकारी पौड़ी Source link Like0 Dislike0 22102800cookie-checkRishikesh News Player Who Took A Hat-trick In Uttarakhand Pro League Is Hold A Cart – Rishikesh Newsyes
Comments are closed.