Rishikesh News Woman And Youth From Delhi Drowned In Ganga At Neem Beach Sdrf Doing Search – Amar Ujala Hindi News Live

महिला और युवक की तलाश करती टीम
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
ऋषिकेश में थाना मुनिकीरेती क्षेत्र के नीम बीच में एक युवक और महिला गंगा नदी में डूब गए। एसडीआरएफ दोनों की तलाश में जुटी है, लेकिन अभी तक उनका कोई सुराग नहीं लग सका है।
पुलिस के अनुसार, दोनों मुनिकिरेती से किराए की बाइक लेकर नीम बीच पहुंचे थे। युवक की पहचान लवप्रीत सिंह, पुत्र सुखबीर सिंह निवासी ई-25 सुदर्शन पार्क पश्चिम दिल्ली के रूप में हुई। महिला के बारे में पता लगाया जा रहा है।
Comments are closed.