Rising Rajasthan: The Chief Minister Took Stock Of The Preparations While Sitting In The Bus – Amar Ujala Hindi News Live
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आगामी राइज़िंग राजस्थान इवेंट की तैयारियों का जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने विशेष रूप से अधिकारियों के साथ बस सवार होकर शहर का दौरा किया। मुख्यमंत्री का ये दौरा राज्य में होने वाले इस बड़े आयोजन की व्यवस्थाओं को सुचारु बनाने के लिए किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में देश-विदेश के उद्योगपति और आर्थिक जगत के प्रमुख लोग भाग लेंगे।
राइज़िंग राजस्थान
यह कार्यक्रम 9, 10 और 11 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा। इस दौरान राजस्थान की समृद्ध परंपरा और निवेश के लिए उपयुक्त माहौल को प्रदर्शित किया जाएगा। “पधारो म्हारे देश” की भावना के तहत, मेहमानों का भव्य स्वागत किया जाएगा, जिससे राजस्थान की एक अनूठी छवि उनके मन में बने।
राइजिंग राजस्थान के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा, “हमारी टीम 9-11 दिसंबर को होने वाले राइजिंग राजस्थान की तैयारियों का जायजा लेने आई है। राजस्थान में अपार संभावनाएं हैं और हम राजस्थान को हर क्षेत्र में आगे लाने की कोशिश कर रहे हैं। हमारा पूरा मंत्रिमंडल राजस्थान में किए जा सकने वाले निवेश को समझने में पूरी तरह लगा हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 दिसंबर को राइजिंग राजस्थान का उद्घाटन करेंगे। हम यहां यह देखने आए हैं कि इसके लिए सभी व्यवस्थाएं ठीक हैं या नहीं। राइजिंग राजस्थान राज्य के लिए मील का पत्थर साबित होगा। हमने 10 दिसंबर को प्रवासी राजस्थानियों के लिए एक कार्यक्रम रखा है, क्योंकि वे जहां भी जाते हैं, उनका राजस्थान से बहुत लगाव होता है।”
दौरे की मुख्य बातें
मुख्यमंत्री एयरपोर्ट से लेकर JECC (जयपुर एग्ज़िबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर) तक की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। यात्रा के दौरान विभिन्न रूट्स पर ट्रैफिक, सुरक्षा, सफाई, और अन्य व्यवस्थाओं की जांच की गई। सभी अधिकारियों को साफ-सुथरी और बाधारहित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि विशेष रूप से इस बात का ध्यान रखा जाए कि किसी भी प्रकार की परेशानी, जैसे आवागमन या अन्य अव्यवस्थाएं, मेहमानों को न हों। इस दौरान मुख्यमंत्री भजनला शर्मा के साथ बस में मुख्य सचिव एसीएस मुख्यमंत्री, प्रिंसिपल सेक्रेटरी (मुख्यमंत्री कार्यालय), उद्योग एवं इंडस्ट्री विभाग के अधिकारी, जेडीए (जयपुर विकास प्राधिकरण) और नगर निगम के अधिकारी उपस्थित रहे।
बता दें कि मुख्यमंत्री का यह दौरा न केवल व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद करने के उद्देश्य से है, बल्कि यह भी सुनिश्चित करेगा कि राज्य का हर पहलू मेहमानों को सकारात्मक अनुभव प्रदान करे। राइज़िंग राजस्थान राजस्थान की आर्थिक और सांस्कृतिक शक्ति को वैश्विक स्तर पर प्रदर्शित करने का एक सुनहरा अवसर है।

Comments are closed.