
बीजेपी व्यावसायिक प्रकोष्ठ के स्टेट हेड राजू मंगोडी।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
तीन दिवसीय राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट के चलते डेलिगेट्स की मेहमाननवाजी के लिए पर्यटन विभाग ने प्लान बनाया है। जयपुर के पर्यटन स्थलों पर मेहमानों के जाने की विशेष व्यवस्था की गई है।
पर्यटन विभाग ने 20 से अधिक गाइडों की लिस्ट तैयार की है। पर्यटन स्थलों पर मेहमानों के मनोरंजन के लिए लोक कलाकार प्रस्तुतियां देंगे। पर्यटन विभाग ने मेहमानों के स्वागत के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए हैं। पिंकसिटी टूर प्लान को इन्वेस्टर्स किट में शामिल किया गया है।
इवेंट को लेकर बहुत उत्साहित हैं कारोबारी
वहीं, राजस्थान के कारोबारी संगठन भी इस इवेंट को लेकर बहुत उत्साहित हैं। ज्वेलर्स एसो. के उपाध्यक्ष तथा बीजेपी व्यावसायिक प्रकोष्ठ के स्टेट हेड राजू मंगोडी वाला ने इस इवेंट को लेकर कहा कि बड़ी तादाद में यहां निवेशक आने वाले हैं। उन्होंने कहा कि बहुत खुशी की बात है कि राजस्थान में राइजिंग राजस्थान 9 से 11 दिसंबर को होने जा रहा है। इसके लिए मैं आपको एक बात बतना चाहूंगा कि जितने भी हमारे प्रवासी भाई हैं वे इस इवेंट में शामिल होने के लिए बहुत उत्सुक हैं। जो लोग इवेंट में रजिस्ट्रेशन नहीं करवा पाए उन लोगों के हमारे पास फोन आ रहे हैं कि रजिस्ट्रेशन कैसे होगा। अमेरिका से कई लोग यहां आ चुके हैं। यूरोप, जर्मनी, इटली, दुबई और सभी जगह से निवेशक यहां आ रहे हैं। यह खुशी की बात है कि लोगों में यह भाव आ रहे हैं कि वे यहां के लोगों का स्तर ऊंचा करना चाहते हैं। इसके लिए उन्हें यहां अच्छी सुविधा मिलेगी और पूरी तरीके से उन्हें मान सम्मान दिया जाएगा तो वे यहां आकर निवेश करेंगे।
रजिस्ट्रेशन काउंटर ओपन
सरकार की तरफ से इवेंट को सफल बनाने की पूरी तैयारी है। सीतापुरा में रजिस्ट्रेशन काउंटर ओपन भी हो गए हैं। इतना अच्छा सिस्टम बनाया गया है कि मैं 2 मिनट में अपना आईकार्ड लेकर वहां से आ गया। जयपुर को इवेंट के लिए सजाया जा रहा है। साफ सुथरा बनाया जा रहा है। प्रवासी राजस्थानी जयपुर को देखकर गदगद हो जाएंगे। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल के लिए भी यह बहुत अच्छा अवसर है। हमने उनका क्रेज देश और दुनिया में देखा है। हर जगह से लोग उन्हें मिलने के लिए आ रहे हैं। ऐसा लगता है कि राजस्थान जल्द ही एक इंडस्ट्रीयल हब बनने जा रहा है।

Comments are closed.