Road Accident Bike Rider Girl Dies After Being Hit By A Dumper Pauri Uttarakhand News In Hindi – Amar Ujala Hindi News Live – Uttarakhand:पौड़ी

सड़क हादसा।
– फोटो : प्रतीकात्मक
विस्तार
पौड़ी- कोटद्वार राजमार्ग पर डंपर की चपेट में आने से बाइक सवार युवती की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे लेकर जिला अस्पताल में पहुंचाया।
कोतवाली पौड़ी के वरिष्ठ उपनिरीक्षक हेमकांत सेमवाल ने बताया कि मृतका की पहचान पार्वती (20) पुत्री यशंवत निवासी गाडका महरगांव, परसुंडाखाल, पौड़ी गढ़वाल के रूप में हुई है। बताया कि युवती बाइक के पीछे की सीट पर सवार होकर पौड़ी आ रही थी।
इस दौरान शुक्रवार सुबह पौड़ी कोटद्वार हाईवे पर अपर चोपड़ा मोहल्ले के पटवारी चौकी के पास डंपर की चपेट में आने युवती की मौत हो गई। जबकि बाइक युवक चला रहे युवक को चोट नहीं आई। घटना की जानकारी जुटाई जा रही है। बताया कि युवती पौड़ी में कंप्यूटर कोर्स सीख रही थी।

Comments are closed.