Road Accident In Jaipur Car And Roadways Bus Collide On Nh-48 In Dudu Area Several People Die – Amar Ujala Hindi News Live राजस्थान By On Feb 6, 2025 {“_id”:”67a4990827d8fb74e9047b71″,”slug”:”road-accident-in-jaipur-car-and-roadways-bus-collide-on-nh-48-in-dudu-area-several-people-die-2025-02-06″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rajasthan: कार और रोडवेज बस की भिड़ंत में सात लोगों की मौत, टायर फटने से बेकाबू बस ने कार को मारी टक्कर”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}} सड़क हादसा – फोटो : अमर उजाला यह भी पढ़ें ये है पाकिस्तान का हाल! कट्टरपंथी ने मुख्य न्यायाधीश की… Jul 30, 2024 Himachal News New Zealand Paraglider Stranded In Fungnidhar… Oct 25, 2024 विस्तार राजधानी जयपुर के दूदू इलाके से सड़क हादसे की खबर सामने आई है। दूदू के पास नेशनल हाइवे-48 के मोखमपुरा क्षेत्र में एक कार और रोडवेज बस के बीच टक्कर हो गई। इसमें कार सवार सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं बता दें कि हादसे की सूचना मिलते ही मोखमपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कार से निकालने का काम शुरू किया। हादसे के बाद हाइवे पर जाम लग गया, जिसे पुलिस हटाने का प्रयास कर रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कार तेज रफ्तार में थी तभी अचानक उसका टायर फट गया। इसके बाद कार डिवाइडर पार कर दूसरी लेन में जा घुसी और सामने से आ रही राजस्थान रोडवेज बस से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस के साथ मिलकर कार में फंसे लोगों को बाहर निकालने में मदद की। हालांकि, टक्कर इतनी भीषण थी कि किसी को बचाया नहीं जा सका। मोखमपुरा थाना पुलिस ने बताया, मृतकों की शिनाख्त की जा रही है। प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण कार का टायर फटना और तेज रफ्तार माना जा रहा है। Source link Like0 Dislike0 23742100cookie-checkRoad Accident In Jaipur Car And Roadways Bus Collide On Nh-48 In Dudu Area Several People Die – Amar Ujala Hindi News Liveyes
Comments are closed.