
बाइक
– फोटो : संवाद
विस्तार
रोहतक के आईएमटी थाना क्षेत्र के मोर खेती मोड़ पर बुधवार रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। सड़क पर अचानक आई नीलगाय से टकराकर एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान रुड़की निवासी नरेंद्र के रूप में हुई है, जो कंसाला से अपने गांव लौट रहा था।
आईएमटी थाना पुलिस के अनुसार, नरेंद्र बाइक से मोर खेती मोड़ पर पहुंचा ही था कि अचानक नीलगाय सड़क पर आ गई, जिससे उसकी बाइक टकरा गई। इस हादसे में नरेंद्र के सिर और चेहरे पर गंभीर चोटें आईं और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने नरेंद्र की पहचान उसके दस्तावेजों के आधार पर की और परिजनों को सूचित किया। मामले की जांच जारी है।

Comments are closed.