Road Accident: Tempo Fell In Thunag’s Baglayra Drain, One Brother Dead, Another Injured – Amar Ujala Hindi News Live

थुनाग के बगलायरा नाले में गिरा टेंपो
– फोटो : संवाद
विस्तार
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के थुनाग के बगलायरा में एक टेंपो अनियंत्रित होकर नाले में गिर गया। बुधवार सुबह हुए हादसे में एक व्यक्ति की माैत हो गई जबकि एक अन्य घायल है। बताया जा रहा है कि हादसे के दाैरान टेंपो में चैलचौक के कोट गांव निवासी दो सगे भाई सवार थे। दोनों सिराज घाटी के किसी मेले में दुकान लगाने जा रहे थे। हादसे में घायल व्यकित का जंजैहली में उपचार चल रहा है।

Comments are closed.