Roadways And Private Drivers And Conductors Clashed Over Picking Up Passengers In Bhiwani, Both Groups Kicked – Amar Ujala Hindi News Live

मारपीट करते कर्मचारी
– फोटो : संवाद
विस्तार
भिवानी में सोमवार सुबह सवारियां बैठाने को लेकर रोडवेज व प्राइवेट बस चालक परिचालकाें में आपस में झगड़ा हो गया। दोनों गुटों में बवानीखेड़ा बस स्टैंड पर आपस में लात गुस्से चले। जिसमें दोनों गुटों के चालक परिचालक घायल हो गए। जिसके बाद दोनों पक्ष जिला नागरिक अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचे। जहां घायलों को प्राथमिक उपचार दिया गया।

Comments are closed.