घने कोहरे में आगरा-अलीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर रोडवेज बस और मैक्स पिकअप में भिड़ंत हो गई। हादसे में एक की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए। घायलों को आगरा में भर्ती कराया गया है।घने कोहरे के बीच सादाबाद में गांव बरोस के पास एक रोडवेज बस और मैक्स पिकअप में आमने-सामने से जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर के बाद रोडवेज बस में पीछे से एक क्रेटा गाड़ी भी घुस गई। हादसे में मैक्स पिकअप के चालक सुमित उर्फ मनीष निवासी गांव भदूरी कुरसंडा सादाबाद की मौके पर ही मौत हो गई। साथ ही दो लोग घायल हो गए।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घायलों को उपचार के लिए खंदौली और आगरा के अस्पतालों में भेजा गया। हादसे में क्षतिग्रस्त रोडवेज बस और मैक्स पिकअप को सड़क से हटाया।
2 मिनट पहले

Comments are closed.