Roadways Bus Crisis Due To Mahakumbh 2025 – Amar Ujala Hindi News Live उत्तरप्रदेश By On Feb 13, 2025 {“_id”:”67ace41f346bc2a842099ed6″,”slug”:”roadways-bus-crisis-due-to-mahakumbh-2025-2025-02-12″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Agra: महाकुंभ भेजी गईं 125 बसें, दिल्ली-एटा समेत इन मार्गों पर यात्रियों को उठानी पड़ रही दिक्कत”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}} रोडवेस बस अड्डे पर रहा सन्नाटा – फोटो : अमर उजाला यह भी पढ़ें पहले डिलीट किया अकाउंट फिर वापसी, अब बाबिल के सपोर्ट में… May 5, 2025 सैम करन के भाई ने इंग्लैंड नहीं इस देश के लिए किया इंटरनेशनल… Dec 17, 2024 विस्तार परिवहन विभाग ने फिर से प्रयागराज में महाकुंभ के लिए 125 बसें भेजी हैं। इसकी वजह से आगरा से दिल्ली सहित अन्य मार्गों पर जाने वाले यात्रियों को बस नहीं मिल रही हैं। उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बसें ना मिलने पर यात्री प्राइवेट वाहनों का सहारा ले रहे हैं। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं महाकुंभ के लिए आगरा मंडल से 320 बसों को भेजा गया था। जिनमें से करीब 75 फीसदी बसें आठ फरवरी तक वापस आ गईं। वहीं माघ पूर्णिमा पर महाकुंभ में अमृत स्नान पर उमड़ने वाली भीड़ की आशंका के चलते आगरा मंडल से 125 बसों को फिर से इस रूट पर लगा दिया गया। जिसके चलते आगरा से दिल्ली, एटा, अलीगढ़, लखनऊ, बरेली आदि रूट पर बसों की संख्या कम हो गई। बसों की संख्या कम होने के चलते यात्रियों के सामने अपने गंतव्य तक पहुंचने का संकट खड़ा हो गया है। उन्हें अब प्राइवेट वाहनों का सहारा लेना पड़ रहा है। प्राइवेट वाहन वाले यात्रियों से ज्यादा पैसे वसूल रहे हैं। रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक बीपी अग्रवाल का कहना है कि कुंभ में भेजी गईं अधिकतर बसें वसंत पंचमी के बाद वापस आ गई थीं। माघ पूर्णिमा के लिए 125 बसों को फिर से लगाया गया। इनके इसी सप्ताह लाैटने की उम्मीद है। Source link Like0 Dislike0 24136700cookie-checkRoadways Bus Crisis Due To Mahakumbh 2025 – Amar Ujala Hindi News Liveyes
Comments are closed.