Roadways Bus Hits Auto In Sant Kabir Nagar Five People Including Couple And Son Died – Amar Ujala Hindi News Live

घायलों का अस्पताल में इलाज जारी
इस घटना में अमरजीत (30) पुत्र रामजतन, अमन (4) पुत्र अमरजीत, विधना देवी पत्नी झीनक (50) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ऑटो सवार अन्य घायल हो गए। सूचना पर पहुंची कांटे पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भेजा, जहां मुराती देवी पत्नी तेजू (32) को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।

Comments are closed.