Roadways Bus Overturned Near Jamalpur Shekha Village Of Tohana In Fatehabad, Eight Passengers Injured; Screams – Amar Ujala Hindi News Live

रोडवेज बस पलटी
– फोटो : संवाद
विस्तार
टोहाना के गांव जमालपुर शेखा में फतेहाबाद से टोहाना के रास्ते चंडीगढ़ जाने वाली रोडवेज बस पलट गई। इससे बस में सवार 8 यात्री घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए टोहाना के नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया गया है।
जानकारी के अनुसार फतेहाबाद से चंडीगढ़ के लिए चली रोडवेज बस गांव जमालपुर से दमकोरा होते हुए टोहाना आ रही थी। गांव जलालपुर शेखा में रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण कार्य चल रहा है, इसलिए रास्ते को बंद किया हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि उक्त सड़क निर्माण में गड़बड़ी की गई थी, जिसके चलते मिट्टी धंसने से हादसा हुआ है, इस मामले की पूरी जांच होनी चाहिए। यह बस फतेहाबाद से रतिया, टोहाना, पातडा के रास्ते पटियाला होकर चंडीगढ़ जानी थी।
ग्रामीण पवन कुमार ने बताया कि एक साल पहले इस सड़क का निर्माण किया गया था, लेकिन निर्माण में गड़बड़ी की गई है, जिसके चलते यह हादसा हुआ है। इस मामले की जांच को लेकर वे अधिकारियों के पास गए लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई और अब यह हादसा हो गया है। सूचना पाकर रोडवेज के अधिकारी और पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंचे।

Comments are closed.