Robbers Snatched The Gold Chain Of A Woman Sitting Outside The House Sunbathing And Fled – Amar Ujala Hindi News Live

सीसीटीवी में दिखे लुटेरे
– फोटो : संवाद
विस्तार
फगवाड़ा के राजा गार्डन कॉलोनी में घर के बाहर बैठ कर धूप सेक रही महिला के गले से सोने की चेन झपटकर दो लुटेरे फरार हो गए। हरजीत कौर पत्नी हरिंदर सिंह दोसांझ तथा उनकी पड़ोसन सरोज संगर घर के बाहर बैठी धूप सेंक रही थीं। तभी दो लड़के मोटरसाइकिल पर आए तथा दातर दिखा कर हरजीत कौर के गले से चेन झपट कर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे के आधार पर उन दोनों लड़कों की तलाश शुरू कर दी है। हरजीत कौर ने कहा कि सोने की चेन तकरीबन डेढ़ लाख रुपये की थी।

Comments are closed.