Robbery At Gunpoint At Airtel Exchange In Fatehabad, Equipment Worth Crores Stolen – Amar Ujala Hindi News Live

एयरटेल एक्सचेंज
– फोटो : संवाद
विस्तार
फतेहाबाद के सिरसा रोड स्थित एयरटेल एक्सचेंज में बीती रात डकैती की एक बड़ी वारदात सामने आई है। आधी रात को गाड़ी में आए तीन लोगों ने पिस्तौल के बल पर एक्सचेंज में मौजूद तकनीशियन को बंधक बना लिया और वहां से करोड़ों रुपये के उपकरण चोरी कर फरार हो गए। इस घटना के बाद से फतेहाबाद, रतिया, और टोहाना क्षेत्रों में एयरटेल के वाई-फाई नेटवर्क बाधित हो गए हैं।
प्रत्यक्षदर्शी इंजीनियर संजीव के अनुसार, तकनीशियन सतीश रात में ड्यूटी पर था, जब करीब डेढ़ बजे अचानक बिजली चली गई। वह जनरेटर चालू करने के लिए उठा, तभी तीन अज्ञात व्यक्ति गाड़ी से उतरे और साथ लगे स्कूल की इमारत में लगे सीसीटीवी कैमरे का रुख बदल कर दीवार फांदकर अंदर घुस आए। एक ने सतीश पर पिस्तौल तान दी, फिर उसके मुंह पर टेप लगाकर हाथ-पैर बांध दिए और दोनों फोन छीन लिए।
डकैतों ने एक्सचेंज से नेटवर्क संचालन में काम आने वाले छह महंगे उपकरण चुराए, जिनकी कीमत करीब 80 लाख से एक करोड़ रुपये के बीच बताई जा रही है। उपकरण चोरी होने से फतेहाबाद में 79 लोकेशन पर एयरटेल टॉवर से चलने वाली वाई-फाई सेवाएं बाधित हो गईं। हालांकि, फोन कॉलिंग और इंटरनेट सेवाएं चालू हैं।
पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है और आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। दिल्ली से इंजीनियर्स को बुलाया गया है, ताकि जल्द से जल्द वाई-फाई नेटवर्क को सुचारू किया जा सके।

Comments are closed.