Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Fri, 06 Sep 2024 04:39 PM IST
लुधियाना में अपराधियों को हौसले बुलंद है। बदमाश दिन के उजाले में भी वारदात करने से कतराते नहीं हैं। लुधियाना में शुक्रवार को तीन बदमाशों ने एक प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस में घुसकर लूट की वारदात को अंजाम दिया है।

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
विस्तार
पंजाब के लुधियाना में दिनदहाड़े लूट की वारदात हुई है। लुधियाना के डाबा लोहारा इलाके की गिल कालोनी में हथियारबंद लुटेरों ने प्रॉपर्टी डीलर के दफ्तर में घुस कर 27 हजार रुपये की नकदी लूट ली। चंद मिनटों में ही आरोपी वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। इसके बाद प्रॉपर्टी डीलर परमजीत मेहता ने लूट की घटना की सूचना थाना डाबा पुलिस को दी। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ लूट और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस आरोपियों का पता लगाने में जुटी है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरे की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार परमजीत मेहता का डाबा लोहारा रोड पर गिल कालोनी में प्रॉपर्टी डीलर का दफ्तर है। शुक्रवार दोपहर में बाइक पर सवार तीन बदमाश उनके दफ्तर के आगे आकर रुके। दफ्तर के अंदर आते ही आरोपियों ने कोई बात नहीं की और आते ही परमजीत मेहता पर बंदूक तान दी। जब परमजीत ने अपना फोन उठाने की कोशिश की तो आरोपियों ने उसे पीटा और उसके बाद दफ्तर में रखे 27 हजार रुपये कैश लूट कर फरार हो गए।
परमजीत के मुताबिक जब तक वह बाहर निकल कर शोर मचाया तब आरोपी बाइक पर फरार हो गए थे। इसके बाद उसने इसकी शिकायत पुलिस को दी। थाना डाबा की एसएचओ सब इंस्पेक्टर गुरशिंदर कौर ने बताया कि आरोपियों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। आसपास के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक की जा रही है। जल्द ही आरोपियों का पता लगा लिया जाएगा।

Comments are closed.