Rohilkhand University Graduation Odd Semester Examinations On 346 Centres Admit Cards Released – Bareilly News

रुहेलखंड विश्वविद्यालय
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बरेली के रुहेलखंड विश्वविद्यालय की ओर से स्नातक (यूजी) के पहले, तीसरे व पांचवें सेमेस्टर की परीक्षाएं 11 दिसंबर से कराई जाएंगी। इसके लिए 346 केंद्र बनाए गए हैं। सोमवार को उत्तरपुस्तिका संकलन केंद्र, गोपनीय पत्र प्राप्त करने के लिए नोडल केंद्रों की सूची के साथ ही प्रवेशपत्र भी जारी कर दिए गए। परीक्षा नियंत्रक संजीव कुमार के मुताबिक, स्नातक के विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं 11 दिसंबर से सात फरवरी तक होनी हैं।
तीन पालियों में होने वाली परीक्षा की पहली पाली सुबह 8.30 बजे से 10.30 बजे तक, दूसरी पूर्वाह्न 11.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक व तीसरी अपराह्न 2.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक होगी। बुधवार को पहले दिन बीए प्रथम, तृतीय व पांचवें सेमेस्टर के विद्यार्थी फैशन डिजाइनिंग विषय की परीक्षा देंगे।
परास्नातक की परीक्षाएं चार जनवरी से
परास्नातक की परीक्षाएं चार जनवरी से शुरू होंगी। स्नातक व परास्नातक की परीक्षा में चार लाख से अधिक विद्यार्थी शामिल होंगे। बरेली में 54 केंद्र बनाए गए हैं। बरेली कॉलेज सबसे बड़ा केंद्र है। निगरानी के लिए महाविद्यालय में प्रॉक्टोरियल बोर्ड को जिम्मेदारी दी गई है। वहीं, विवि के कंट्रोल रूम से भी नकलविहीन परीक्षा के लिए केंद्रों की निगरानी की जाएगी।

Comments are closed.