Rohit Sharma: रोहित शर्मा ने तो कमाल ही कर दिया, विराट कोहली के बाद ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज

रोहित शर्मा
रोहित शर्मा इस वक्त कमाल कर रहे हैं। आईपीएल के शुरुआती कुछ मैचों में भले ही उनका बल्ला ना चला हो, लेकिन अब वे फार्म में वापस लौटते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने फिर से अपने अंदाज में चौके और छक्कों की बारिश सी कर दी है। अब सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच हुए मुकाबले में रोहित शर्मा ने एक और नया मुकाम छू लिया है। इससे पहले भारतीय बल्लेबाज के तौर पर केवल विराट कोहली ही ये काम करने में कामयाब हुए हैं। रोहित शर्मा ने अब टी20 क्रिकेट में 12 हजार रन पूरे कर लिए हैं। अब रोहित शर्मा दुनियाभर के बल्लेबाजों की एक खास लिस्ट में शामिल हो गए हैं।
रोहित शर्मा ने फिर से हासिल किया फार्म, चौके और छक्कों की बरसात
रोहित शर्मा ने इस मुकाबले से पहले तक 455 टी20 मैच खेलकर 11988 रन बनाए थे। यानी वे 12 हजार रन के काफी करीब थे। इस बात की पूरी संभावना थी कि रोहित शर्मा हैदराबाद में एसआरएच के खिलाफ ये मुकाम छू लेंगे और हुआ भी ऐसा ही। उन्होंने मैच की दूसरी पारी में ये कारनामा कर लिया है। वो भी चौके और छक्कों की बरसात करते हुए ये काम किया।
विराट कोहली पहले ही पूरे कर चुके हैं 12 हजार रन
रोहित शर्मा से पहले भारतीय बल्लेबाज के तौर पर केवल विराट कोहली ही 12 हजार से ज्यादा रन बना पाए हैं। विराट कोहली ने अब तक 407 टी20 मैच खेलकर 13208 रन बनाए हैं। यानी रोहित शर्मा जल्द ही विराट कोहली की बराबरी भी कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए जरूरी है कि उनका बल्ला इसी तरह से बोलता रहे। यहां ध्यान रखिएगा कि टी20 की बात होती है तो उसमें टी20 इंटरनेशनल और आईपीएल के रन मिलाकर ये रिकॉर्ड रोहित ने बनाया है।
क्रिस गेल ने बनाए हैं टी20 में सबसे ज्यादा रन
टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज तो वैसे क्रिस गेल हैं। उन्होंने 463 मैच खेलकर 14562 रन बनाए हैं। वे बाकी दुनियाभर के बल्लेबाजों से काफी आगे हैं। क्रिस गेल अकेले ऐसे बल्लेबाज हैं, जो इस फॉर्मेट में 14 हजार से ज्यादा रन बना चुके हैं। दूसरे नंबर पर एलेक्स हेल्स हैं, जिन्होंने 13610 रन बनाए हैं। क्रिस गेल भले ही अब इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेलते हैं, लेकिन लीग में वे अभी भी कहीं ना कहीं सक्रिय रहते हैं।
