Rohtak Pgi Gave New Life To The Woman By Removing 8 Kg Ovarian Tumor, Operation Lasted For Three Hours – Amar Ujala Hindi News Live

महिला के चिकित्सकों की टीम
– फोटो : संवाद
विस्तार
पंडित भगवत दयाल शर्मा स्नातकोत्तर चिकित्सा विज्ञान संस्थान का नाम एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार संस्थान के स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग की सीनियर प्रोफेसर डॉ. सविता सिंघल व उनकी टीम ने एक महिला के 8 किलोग्राम ओवेरियन ट्यूमर को निकाल कर उसे नया जीवनदान दिया है। चिकित्सकों की टीम तीन घंटे के ऑपरेशन के बाद ट्यूमर निकाल पाई।

Comments are closed.