Rohtak Praveen Murder Case, Police Arrested Three Accused And Presented Them In Rohtak Court – Amar Ujala Hindi News Live

आरोपी
– फोटो : संवाद
विस्तार
कलानौर के प्रवीण हत्याकांड मामले में आरोपित हिमांशु ,आलोक,नोनी तीनों आरोपियों को पुलिस ने गुरुवार को कलानौर के खैरडी मोड़ से गिरफ्तार कर लिया है। जिसमें तीनों आरोपियों को वारदात की जगह मौके पर पहुंचकर सीन आफ क्राइम बनाया गया। जिसमें आरोपियों द्वारा छुपाए गए रेलवे स्टेशन पर वारदात में इस्तेमाल किए जाने वाले चाकू व मोटरसाइकिल भी बरामद किए गए व निशानदेही की गई हैं।

Comments are closed.