Rohtak: Took Selfie With Ias On Minister’s Stage, Mobile Stolen After Some Time – Amar Ujala Hindi News Live

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
रोहतक में सहकारिता मंत्री डॉक्टर अरविंद शर्मा के मंच पर आईएएस अधिकारी के साथ गोहाना के युवक ने सेल्फी ली। थोड़ी देर बाद उसका मोबाइल चोरी हो गया। दो दिन बाद बिजेंद्र सैनी ने पीजीआईएमएस थाने में अज्ञात के खिलाफ चोरी का केस दर्ज कराया है।
पुलिस को दी शिकायत में गोहाना के मुगलपुरा निवासी बिजेंद्र सैनी ने बताया कि 15 नवंबर को एमडीयू के टैगोर ऑडोटोरियम में सहकारिता विभाग की प्रदेशस्तरीय प्रदर्शनी थी, जहां कार्यक्रम में मंच पर सहकारिता एवं जेल मंत्री अरविंद शर्मा भी थे। कार्यक्रम खत्म होने के बाद मंच पर वह मंत्री के साथ था।
नजदीक अधिकारी भी खड़े थे। उसने एक आईएएस अधिकारी के साथ सेल्फी लेकर मोबाइल जेब में डाल लिया। थोड़ी देर बाद मोबाइल फोन चोरी मिला, जिसमें दो फोन नंबर थे। उस दिन वह घर चला गया। अब थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

Comments are closed.