Rohtak: Truck Driver Dragged Four Months Pregnant Woman For 100 Meters, She Died – Amar Ujala Hindi News Live

मृतका का फाइल फोटो।
– फोटो : संवाद
विस्तार
हरियाणा के रोहतक में भिवानी रोड पर लाहली गांव के नजदीक ट्रक चालक ने बाइक सवार दंपती को टक्कर मार दी। हादसे में 19 साल की विवाहिता की मौत हो गई, जो चार माह की गर्भवती थी। इस संबंध में कलानौर थाने में ट्रक चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज किया गया है।
भिवानी जिले के गांव खरक खुर्द निवासी अजय ने बताया कि छह माह पहले उसकी शादी रोहतक जिले के गांव गरनावठी निवासी मीनाक्षी के साथ हुई थी। बुधवार को वह पत्नी मीनाक्षी को उसके मायके मिलाने के लिए ले गया था। छोटी दिवाली के दिन शाम 6 बजे दोनों बाइक पर वापस खरक खुर्द गांव आ रहे थे।
जब लाहली गांव के पास पहुंचे तो ब्रेकर पर उसने बाइक धीमी कर दी। इसी बीच पीछे से तेज गति से आए ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से अजय साइड में गिर गया, जबकि मीनाक्षी ट्रक के आगे गिर गई।
पिछले टायर में फंसने से ट्रक चालक उसे 100 मीटर तक घसीटते ले गया। उसने किसी तरह ट्रक को रुकवाया और मीनाक्षी को टायर के नीचे से निकालकर संभाला, मीनाक्षी लहूलुहान हो चुकी थी। अगले ही पल उसने दम तोड़ दिया। आरोपी ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।

Comments are closed.