Rohtas: Body Of Girl Found In Canal Two Days Ago Was Identified, Family Members Suspected Murder After Rape – Amar Ujala Hindi News Live

मृत छात्रा नीतू कुमारी
– फोटो : फाइल फोटो
विस्तार
रोहतास जिले के इंद्रपुरी थानाक्षेत्र के मीठोपुर गांव निवासी निवासी नीतू कुमारी के लापता होने के बाद परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। दरअसल, घर से लापता नीतू का शव अगरेर थानाक्षेत्र के मोकर गांव के पास नहर से जब बरामद हुआ था तब उसकी पहचान नहीं हो पाई। लेकिन अब पुलिस तहकीकात लावारिस शव की पहचान इंद्रपुरी के मीठोपुर निवासी कमलेश कुशवाहा की बेटी नीतू कुमारी (19) के रूप में हुई है।
घटना को लेकर बताया जा रहा है कि 27 जून को नीतू ने अपने पिता के मोबाइल से किसी से बात की। उसके बाद अपने पिता का मोबाइल को दिन में करीब 1.30 बजे घर से निकल गई। जब शाम तक घर वापस नहीं लौटी तो दो दिनों तक परिजनों ने आस-पास काफी खोजबीन की। फिर 29 जून को इसकी सूचना इंद्रपुरी थाना के पुलिस को दी गई। लेकिन इसी बीच रोहतास पुलिस ने अगरेर थानाक्षेत्र के मोकर गांव के पास नहर से एक अज्ञात युवती का शव बरामद किया। पोस्टमार्टम के बाद उस शव को सदर अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस में पहचान के लिए रखा गया। इसके बाद 30 जून को इंद्रपुरी थाना पुलिस के कहने पर परिजनों ने अज्ञात शव की पहचान नीतू कुमारी के रूप में की, जिसके बाद कोहराम मच गया। परिजनों ने सोमवार एक जुलाई को मृतक के शव का दाह संस्कार कर दिया।
परिजन उमेश कुमार और अमित कुमार का आरोप है कि बीए पार्ट-एक की छात्रा नीतू से दुष्कर्म के बाद हत्या कर शव को ठिकाने लगाने के लिए नहर में फेंक दिया गया। परिजन इसकी जांच चाहते हैं। चूंकि इस वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। आस-पास के लोग मृतक के घर सांत्वना देने के लिए पहुंच रहे हैं। डेहरी के एसपी शुभांक मिश्रा भी दल-बल के साथ परिजनों से जानकारी लेने पहुंचे हैं। उन्होंने मामले की जांच करने का मृतका के परिजनों को आश्वासन दिया है।

Comments are closed.