Rohtas: Conspirator Of Gym Operator Murder Case Arrested, Police Will Seize Property Of Absconding Accused – Amar Ujala Hindi News Live

जिम संचालक की हत्या का साजिशकर्ता गिरफ्तार
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
रोहतास जिले में पुलिस ने नासरीगंज-दाऊदनगर पुल के पास से जिम संचालक हत्याकांड के साजिशकर्ता को गिरफ्तार कर लिया। दरअसल, प्राथमिकी आरोपी गांधी चौधरी नासरीगंज थानाक्षेत्र के अमियावर गांव निवासी सह जिम संचालक अतुल उर्फ आदित्य श्रीवास्तव की हत्या मामले में फरार चल रहा था।
Trending Videos
इस संबंध में प्रेसवार्ता कर बिक्रमगंज डीएसपी कुमार संजय ने बताया कि जिम संचालक हत्याकांड का प्राथमिकी आरोपी साजिशकर्ता नासरीगंज थानाक्षेत्र के अमियावर गांव के निवासी गांधी चौधरी को दाऊदनगर पुल के पास से गिरफ्तार कर थाने लाया गया। पूछताछ के बाद उसे सोमवार को कोर्ट में हाजिर किया गया। कोर्ट ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। उन्होंने बताया कि गांधी चौधरी ने जिम संचालक अतुल उर्फ आदित्य श्रीवास्तव की हत्या के आरोप को स्वीकार किया है।
वहीं, डीएसपी ने बताया कि गांधी चौधरी जिम संचालक की हत्या का साजिशकर्ता है। उक्त आरोपी की थार कार और शूटर छोटू राम की अपाचे बाइक को भी जब्त किया गया है। गांधी चौधरी पर पूर्व से भी कुल 21 कांड दर्ज हैं। इस हत्याकांड में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है। हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपी अगर आत्मसमर्पण नहीं करते हैं तो दो दिनों के अंदर उनकी संपत्ति की कुर्की-जब्ती भी की जाएगी।
डीएसपी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था। इस टीम में नासरीगंज थानाध्यक्ष अमित कुमार, काराकाट थानाध्यक्ष फूलदेव चौधरी, डीआईयू प्रभारी डिहरी राहुल कुमार और डीआईयू शाखा डिहरी के पदाधिकारी सुशांत मंडल शामिल थे।

Comments are closed.