Rohtas News: Suspicious Death Of Newly Married Woman A Month After Marriage Husband Arrested On Murder Charges – Amar Ujala Hindi News Live
रोहतास जिले के सासाराम के दिनारा थाना क्षेत्र के सुजानपुर गांव से एक नवविवाहिता महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। इस घटना से पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। महज एक महीने पहले ब्याही गई महिला की असामयिक मृत्यु से मायकेवाले जहां गहरे सदमे में हैं। मायकेवालों ने ससुराल पक्ष पर गला दबाकर हत्या करने का गंभीर आरोप लगाया है।
