Roorkee News 18 People From Three Villages Hospitalized After Eating Kuttu Atta – Amar Ujala Hindi News Live
देहरादून के बाद रुड़की के लक्सर में कुट्टू के आटे से बनी पूड़ी और पकौड़ी खाने से तीन गांवों के 18 लोगों की हालत बिगड़ने की खबर आई है। बताया जा रहा है कि देर रात फूड प्वाइजनिंग होने के बाद सभी को उल्टी, दस्त के साथ घबराहट की शिकायत होने लगी। कुछ समय तक परिवार के लोग घर में ही छोटा मोटा उपचार करते रहे, लेकिन हालत ज्यादा बिगड़ने के चलते रात बारह बजे के बाद लोग अस्पतालाें में पहुंचना शुरू हुए। सूचना पर स्वास्थ्य और खाद्य सुरक्षा विभाग में हड़कंप मच गया। तीनों गांवों से आटे के सैंपल लिए गए हैं। आटा कहां से आया, इसे लेकर कड़ी जोड़ी जा रही है। वहीं सीएमओ ने अस्पतालों का दौरा कर मरीजों का हाल जाना। बताया कि फिलहाल सभी हालत खतरे से बाहर है।