Roorkee News Daughter And Her Husband Done 90 Lakh Rupees Theft In Father House Three Arrested – Amar Ujala Hindi News Live उत्तराखंड By On Apr 16, 2025 0 यह भी पढ़ें नेटफ्लिक्स गुलजार करेगा पूरा दिसंबर, साल के अंत में रिलीज… Nov 29, 2024 शादी की सालगिरह पर इन शायरियों के साथ भेजें विशेज, रिलेशनशिप… Jun 29, 2024 कपड़ा कारोबारी के घर लाखों की चोरी के मामले में पुलिस ने उसकी बेटी, दामाद और दामाद के भाई को गिरफ्तार किया है। कारोबारी के बेटी ने पति पर लाखों रुपये का कर्जा होने पर चोरी की योजना तैयार की थी। इसके बाद पति के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने तीनों के पास से 60 लाख रुपये, जेवर, सप्लीमेंट के डिब्बे और घटना में प्रयुक्त कार बरामद की है। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं गंगनहर कोतवाली क्षेत्र स्थित अंबर तालाब निवासी कपड़ा कारोबारी मोहम्मद सरवर ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि चोरों ने उनके पुराने घर में सेंधमारी कर 90 लाख रुपये की नकदी चोरी कर ली है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी थी। इस बीच पुलिस का शक कारोबारी की बेटी और उसके दामाद पर गया। एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि पुलिस ने मामले की जांच की तो पता चला कि कारोबारी की बेटी ने पहले पति से तलाक होने के बाद वर्ष 2023 में घर वालों की मर्जी के बिना अजीम निवासी सती मोहल्ला, रुड़की से शादी की थी। अजीम जिम ट्रेनर है और उसकी बीएसएम चौक के पास सप्लीमेंट की दुकान है। जांच में पता चला कि अजीम को व्यापार में बड़ा घाटा हुआ था जिसके कारण उसने ब्याज पर मोटी रकम ली थी। इसकी जानकारी उसकी पत्नी को भी थी। इस पर पुलिस ने दोनों से सख्ती से पूछताछ की। पूछताछ में पता चला कि अजीम की पत्नी ने उसे बताया था कि उसके पिता ने गोदाम बेचा है और उन्हें लाखों की रकम मिली है। इसके बाद अजीम ने पत्नी के साथ ससुराल जाकर मदद करने की बात कही थी। Haridwar: धनपुरा में हुए धमाके में शटरिंग गोदाम का मालिक गिरफ्तार, घर के अंदर से मिला था पटाखे बनाने का सामान Source link Like0 Dislike0 25825900cookie-checkRoorkee News Daughter And Her Husband Done 90 Lakh Rupees Theft In Father House Three Arrested – Amar Ujala Hindi News Liveyes