Roorkee News: Lost Money In Gambling, Meerut Youth Jumps Into Ganganahar – Roorkee News उत्तराखंड By On Apr 13, 2025 जुए में पैसे हारने के बाद मेरठ के एक युवक ने मंगलौर आकर गंगनहर में छलांग लगा दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों की मदद से गंगनहर में डूब रहे युवक को बाहर निकालकर सिविल अस्पताल में भर्ती कराया। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं मंगलौर कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक रफत अली ने बताया कि मेरठ निवासी एक युवक जुए में मोटी रकम हार गया था। शनिवार दोपहर वह मंगलौर क्षेत्र के गांव लिब्बरहेड़ी के पास पहुंचा और गंगनहर में छलांग लगा दी। युवक को छलांग लगाता देख आसपास के लोगों ने शोर मचा दिया। शोर सुनकर मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। Roorkee News: नामी होटल में पुलिस ने मारा छापा…चल रही थी रेव पार्टी, नशे की हालत में पकड़े कई छात्र मौके पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से गंगनहर में डूब रहे युवक को बाहर निकाला। बताया कि युवक की हालत को नाजुक देखते हुए उसे रुड़की सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की बाबत युवक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। परिजनों के आने पर पूरे मामले की जानकारी ली जाएगी। उन्होंने बताया कि देर शाम युवक की हालत में सुधार आने पर उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। यह भी पढ़ें Heavy Rain In Many Districts Including Bhopal, Cyclonic… Jul 14, 2024 Shahdol News: Thieves Stole The Ashtadhatu Idol From Ponnag… Jan 7, 2025 Source link Like0 Dislike0 25699700cookie-checkRoorkee News: Lost Money In Gambling, Meerut Youth Jumps Into Ganganahar – Roorkee Newsyes
Comments are closed.