रुड़की में पुलिस और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल की टीम ने संयुक्त रूप से आरआर सिनेमा परिसर में संचालित हो रहे तीन स्पा सेंटरों पर छापा मारा। इस दौरान टीम को स्पा सेंटर संचालित करने में कई नियमों को पूरा करने में अनियमितताएं मिली। इस पर पुलिस ने तीनों स्पा सेंटरों पर दस-दस हजार रुपये का जुर्माना लगाया।
बृहस्पतिवार शाम सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस और हरिद्वार से आई एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल की टीम हरिद्वार हाईवे किनारे स्थित आरआर सिनेमा पहुंची। यहां टीम ने सिनेमा परिसर में संचालित हो रहे तीन स्पा सेंटरों के अंदर बारीकी से जांच की।
साथ ही स्पा सेंटर में काम करने वाले कर्मचारियों के बारे में जानकारी ली। इसके अलावा स्पा सेंटर के दस्तावेजों और रिकॉर्ड रजिस्टर की भी जांच की। दस्तावेजों में तमाम अनियमितताएं मिलीं।
3 of 5
स्पा सेंटर पर पुलिस का छापा
– फोटो : अमर उजाला
इस पर टीम ने कर्मचारियों को अनियमितताएं सही करने के निर्देश दिए। साथ ही तीनों स्पा सेंटरों पर दस-दस हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया।
4 of 5
स्पा सेंटर पर पुलिस का छापा
– फोटो : अमर उजाला
इस दौरान पुलिस ने कर्मचारियों का सत्यापन भी किया और 11 कर्मचारियों पर पुलिस एक्ट में कार्रवाई की।
5 of 5
स्पा सेंटर पर पुलिस का छापा
– फोटो : अमर उजाला
एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने बताया कि तीनों स्पा सेंटरों में कुछ अनियमितताएं मिली हैं। इन्हें सही करने के निर्देश दिए गए हैं।
26632100cookie-checkRoorkee News Raid On Three Spa Centres Operating In Rr Cinema Chaos Ensued As Soon As Police Arrived – Amar Ujala Hindi News Liveyes