Roorkee News: Roorkee News Police Raided A Famous Hotel Drunk Students Caught During Rave Party – Roorkee News उत्तराखंड By On Apr 14, 2025 पुलिस ने शहर के एक नामी होटल में रेव पार्टी होने की सूचना पर छापा मारा था। इस दौरान बड़ी संख्या में छात्र शराब पीते हुए पकड़े गए। इस दौरान एक उच्च शिक्षण संस्थान के कई छात्र भी नशे की हालत में मिले। पुलिस की ओर से होटल के लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं शहर में बिना लाइसेंस के कई होटलों में शाम ढलते ही रेव पार्टी की जाती है। इन होटल में छात्रों को नशे का सामान परोसा जाता है। इसी क्रम में सिविल लाइंस कोतवाली के प्रभारी प्रशिक्षु आईपीएस कुश मिश्रा को शिकायत मिली थी कि रोडवेज बस स्टैंड के पास एक नामी होटल में शाम ढलते ही रेव पार्टी शुरू हो जाती है। रेव पार्टी में छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में शामिल होते हैं। शुक्रवार की रात एएसपी कुश मिश्रा ने पुलिस टीम के साथ मिलकर होटल में छापा मारा जिससे अफरातफरी मच गई। इस दौरान होटल में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं शराब पीते पाए गए। इनमें एक उच्च शिक्षण संस्थान के छात्र भी बड़ी संख्या में नशे की हालत में मिले। इस पर एएसपी ने होटल के स्टाफ को जमकर फटकार लगाई। Roorkee: दवा कंपनी में लगी आग, कर्मचारियों ने भागकर बचाई जान, दमकल की दो गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद बुझाई साथ ही शराब परोसने का लाइसेंस मांगा लेकिन स्टाफ लाइसेंस नहीं दिखा पाया। एएसपी कुश मिश्रा ने बताया कि होटल के खिलाफ लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि कुछ अन्य होटलों में भी रेव पार्टी किए जाने की शिकायत मिली है। इन पर भी जल्द ही छापा मारकर कार्रवाई की जाएगी। यह भी पढ़ें Pink Toilets In Dehradun Amar Ujala Campaign Pink Effect Is… Feb 13, 2025 Video Of Amu Deputy Registrar Goes Viral – Amar Ujala… May 17, 2024 Source link Like0 Dislike0 25702100cookie-checkRoorkee News: Roorkee News Police Raided A Famous Hotel Drunk Students Caught During Rave Party – Roorkee Newsyes
Comments are closed.