Roorkee News Shameful Act Of Teacher Took Class 10 Student To His Home And Did Obscene Act – Roorkee News – Roorkee:शिक्षक की शर्मनाक हरकत…दसवीं की छात्रा को घर ले जाकर की अश्लील हरकत, बोला

– फोटो : amar ujala (file Photo)
विस्तार
एक शिक्षक ने कक्षा दस की छात्रा को घर ले जाकर पानी में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया। छात्रा के बेसुध होने पर शिक्षक ने अश्लील हरकतें की। छात्रा ने विरोध किया तो शिक्षक ने धमकाया। साथ ही धमकी दी कि अगर उसने घर पर किसी को बताया तो वह उसे बदनाम कर देगा। छात्रा ने परिजनों को शिक्षक की करतूत के बारे में बताया तो उनके भी होश उड़ गए। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया है।

Comments are closed.