Roorkee News Youth From Bulandshahr Had Come In A Company Car With Four Friends, Went Missing After Drowning I – Roorkee News
चार दोस्तों के साथ कंपनी के काम से रुड़की आए बुलंदशहर निवासी एक युवक का गंगनहर किनारे घूमते हुए अचानक पैर फिसल गया और वह गंगनहर में डूबकर लापता हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) की टीम ने गंगनहर में सर्च अभियान चलाकर युवक की तलाश की लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया।

Comments are closed.