Roorkee News Youths From Rajasthan Gives Fake Information Of Robbery By Shooting Police Shocked – Amar Ujala Hindi News Live
अलवर से ऋषिकेश शूटिंग करने जा रहे कुछ युवकों में से एक युवक को गोली मारकर लूट की सूचना से पुलिस में खलबली मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तो मामला संदिग्ध निकला। पुलिस का दावा है कि युवकों में आपसी विवाद हुआ है जिसकी वजह से युवक को चोट आई है। वहीं, पुलिस झूठी सूचना देने पर युवकों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी कर रही है। जबकि पुलिस ने युवकों की कार को सीज कर दिया है।
