Roorkee: Two Youths Entered The Truck And Beat Up The Driver For Not Giving Way To The Car, Video Goes Viral – Amar Ujala Hindi News Live
कार को साइड न देने से नाराज कार सवार दो युवकों ने ट्रक को रोक लिया और चालक से गाली-गलौज की। विरोध करने पर दोनों ने ट्रक के केबिन में घुसकर चालक को बुरी तरह से पीटना शुरू कर दिया। मारपीट होता देख आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए और सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने केबिन में घुसकर चालक को बचाया। साथ ही दोनों युवकों को हिरासत में लेकर कोतवाली ले आई।
