Rpsc Recruitment 2025: Recruitment For More Than 12 Thousand Posts Including Senior Teacher – Amar Ujala Hindi News Live
राजस्थान लोक सेवा आयोग ने गुरुवार को पांच अलग-अलग विभागों में 12,121 पदों पर भर्तियों के लिए विज्ञापन जारी कर दिए। इनमें सहायक कृषि अभियंता (कृषि विभाग) के लिए 281 पद, पशु चिकित्सा अधिकारी (पशुपालन विभाग) के लिए 1100 पद उप निरीक्षक/प्लाटून कमांडर (गृह विभाग-ग्रुप-1) के लिए 1015 पद प्राध्यापक एवं कोच (स्कूल शिक्षा विभाग) के लिए 3225 पद वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा विभाग) के लिए 6500 पदों पर भर्तियों के विज्ञापन जारी हुए हैं।

Comments are closed.