
गुवाहाटी स्टेडियम
आईपीएल 2025 का छठा मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच गुवाहाटी के बरसापारा में खेला जाना है। यह मैच 26 मार्च को खेला जाएगा। दोनों टीमों को उनके पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में वे आगामी मैच में जीत दर्ज करना चाहेंगे। पिछले मैच में दोनों ही टीमों के गेंदबाजों ने निराशा किया था। कोलकाता RCB के खिलाफ 175 रन डिफेंड नहीं कर पाई थी तो वहीं राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजों ने उस मैच में 20 ओवर में 284 रन लुटा दिए थे। ऐसे में इस मैच में कोलकाता और राजस्थान के गेंदबाजों को अच्छी वापसी करने होगी। इस बीच हम आपको बता देते हैं कि इस मैच के दौरान गुवाहाटी की पिच कैसी रहेगी।
RR vs KKR: कैसी रहेगी गुवाहाटी की पिच
बारसापारा स्टेडियम की पिच काली मिट्टी से बनी है और यहां की पिच बल्लेबाजी के लिए काफी अनुकूल रहती है। इस मैदान पर अक्सर हाई स्कोरिंग मुकाबले देखने को मिलते हैं। गेंदबाजों को इस पिच पर ज्यादा मदद नहीं मिलती है। जिसके कारण उन्हें विकेट निकालने के काफी मेहनत करनी पड़ती है। तेज गेंदबाजों की तुलना में स्पिनर्स यहां पर ज्यादा असरदार साबित होते हैं। IPL में यहां पहली पारी का औसत स्कोर 180 रन का है।
बारसापारा स्टेडियम में अब तक 4 IPL मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें 1 मैच पहले बल्लेबाजी वाली टीम ने और 2 मैच दूसरी बल्लेबाजी वाली टीमों ने जीते हैं। इनके अलावा 1 मैच का कोई भी परिणाम नहीं निकल सका है। यहां IPL में हाईएस्ट स्कोर का रिकॉर्ड राजस्थान रॉयल्स के नाम है और न्यूनतम स्कोर का रिकॉर्ड दिल्ली कैपिटल्स के नाम दर्ज है। उन्होंने यहां 2023 में राजस्थान के खिलाफ 142 रन बनाए बनाए थे।
RR vs KKR मैच के की संभावित प्लेइंग इलेवन:
राजस्थान राॅयल्स: यशस्वी जयसवाल, शुभम दुबे, नितीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरन हेटमायर, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा, फजलहक फारूकी
कोलकाता नाइट राइडर्स: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, स्पेंसर जॉनसन, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती
